Monday, August 2, 2010

एक नया फैशन

आज की  दुनिया  फैशन  की दुनिया  है. पर आज एक नया फैशन देखने को मिला, ये है प्यार का फैशन. ये फैशन बाकि सबसे बहुत ही अजीब है. ये एक दलदल की तरह है जो आज की युवा पीढ़ी को अपनी और तेजी से आकर्षित कर रहा है. युवा आकर्षण और प्यार में अंतर करना भूल गए है और यही वजह है की आजकल बिजली के तारों के टूटने से ज्यादा दोस्तों के दिल टूटने की खबरे सुनाई देती है. कुछ लम्हों की मुलाकात को लोग प्यार समझ कर अपने जीवन की रचना कर लेते है और यही सपने टूटने का एहसास उन्हें एक ऐसे समुन्दर में ले जाता है की वो शराब जेसे जहर को पी जाते है. में ये नहीं कहती की आज सच्चा प्यार बाकि नहीं रहा पर हाँ इस गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के चक्कर ने उनकी सही और गलत परखने की शमता पर अंकुश लगा दिया है और इसी नासमझी के चलते वो  सीमओं को पार कर जाते है. में ये मानती हूँ की प्यार खुदा का दिया हुआ एक खुबसूरत एहसास होता है जो अपने आप में इन्सान को पूरा कर देता है और सच्चा प्यार वही है जो इसे इसके सही रूप में बरक़रार रखे.

1 comment: